I appeal to people to join the peaceful protest (in Delhi) but don't do anything even in flow of emotions if someone tries to instigate you. We should keep in mind that we're not going to war. This is our country&our govt: Farmer leader Balbir Singh Rajewal in Chandigarh
26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के हिंसक आंदोलन के कारण ये आंदोलन कमजोर गया है. जिससे किसान नेता परेशान नजर आ रहे हैं. लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के आंसुओं के बाद बैखफुट पर आइ सरकार के बाद आंदोलन को फिर से मजबूत करने की कोशिशें तेज हो गई है. इसी के मद्देनजर किसान नेता फिर से आंदोलनकारियों को दिल्ली आने के लिए बार-बार अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने लोगों से भावुक अपील करते हुए शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करने को कहा है।
#FarmersProtest #BalbirSinghRajewal #OneindiaHindi